नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2025 में अपनी चौथी जीत दर्ज की और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जीवंत बनाए रखा है। मंगलवार यानी 29 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता ने दिल्ली को 14 रन से हरा दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच के बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह को दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव के साथ बहस करते हुए देखा गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों के बीच जिस तरह की बातचीत हो रही थी उस घटना ने हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए थप्पड़ कांड की याद दिला दी। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पहले दिख रहा है कि कुलदीप यादव और रिंकू सिंह आपस में मस्ती कर रहे हैं जहां दोनों टीमों के कुछ अन्य खिलाड़ी भी मौजूद हैं, लेकिन अचानक से कुलदीप ने रिंकू सिंह को काफी जोर से थप्पड़ मार दिया, जिससे रिंकू हैरान रह गए। इसके कुछ देर के बाद कुलदीप ने रिंकू को फिर से थप्पड़ मार दिया जिस पर रिंकू का मुंह बन सा गया और वो फिर गुस्से में कुछ कहते नजर आए।
वैसे यह झगड़ा महज खेल-खेल में हुआ था या कोई गंभीर बात थी, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस मैच में कुलदीप यादव के स्पैल के तीसरे ओवर में रिंकू सिंह ने उनकी पिटाई कर दी थी और इस ओवर में 17 रन बने। इस ओवर में पिटने के बाद अक्षर पटेल ने उन्हें फिर से अटैक पर नहीं लगाया। आपको बता दें कि इस मुकाबले में केकेआर ने सुनील नरेन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर दिल्ली को उनके घर में 14 रन से हरा दिया था। इस सीजन में ये दिल्ली के घरेलू मैदान पर उनकी लगातार दूसरी हार थी। वहीं इस जीत के बाद केकेआर के अब 9 अंक हो गए और ये टीम 7वें नंबर पर है जबकि दिल्ली 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।