भोपाल: स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में स्व कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर कल 20 नवम्बर से शुरू होगा। खेलमंत्री विश्वास सारंग टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह करेंगे।
स्व. श्री कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता इस वर्ष चार प्रारूपों मैं खेली जाएगी जोकि वेटरन्स, इंटर क्लब/अकादमी और कारपोरेट एवं डिपार्टमेंटल 20-20 ओवर की होगी। यह क्रिकेट प्रतियोगिता भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा मान्यता प्राप्त है जो कि मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के द्वारा निर्धारित मापदंडों व नियमों पर खेली जाएगी । इंटर क्लब /अकादमी प्रतियोगिता में भोपाल संभाग क्रिकेट संघ में पंजीकृत खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। वेटरन्स ग्रुप में 40 वर्ष और उससे ऊपर की उम्र के खिलाडी ही खेल पाएँगे।
प्रतियोगिता में वेटरन ग्रुप में पिछले वर्ष की विजेता टीम सेंट्रल स्ट्राइकर्स के अलावा, मयंक मास्टर्स, भोपाल मास्टर्स, कीनियन मास्टर्स, रेलवे मास्टर्स समेत आठ टीम हिस्सा ले रही है वही इंटरक्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में अंकुर क्रिकेट अकादमी, एनसीसीसी, मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी, सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी, अकीरा क्रिकेट अकादमी विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी, भोपाल क्रिकेट अकादमी समेत 12 टीम हिस्सा ले रही है।