भोपाल। जम्मू-कश्मीर में 29 से 31 दिसम्बर, 2018 तक खेली गई फेडरेशन कप ताइक्वांडो सीनियर चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश मार्शल आर्ट ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने एक-एक स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में देश की 10 टाॅप टीमों के खिलाड़ियों ने भागीदारी कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
चैम्पियनशिप में अकादमी की खिलाड़ी लतिका भंडारी ने -57 किलोग्राम भारवर्ग के सेमी फाइनल मुकाबले में हरियाणा को 30-0 से तथा फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र को 23-2 से परास्त किया और स्वर्ण पदक अर्जित किया। इसी तरह अकादमी की खिलाड़ी आरती सिंह ने -46 किलोग्राम भारवर्ग के सेमी फायनल मुकाबले में दिल्ली को 23-6 से हराकर रजत तथा देवांश सक्सेना ने -74 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया।
पदक विजेता खिलाड़ियों ने आज संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन से भेंट की। खेल संचालक डाँ. थाउसेन ने फेडरेशन कप ताइक्वांडो सीनियर चैम्पियनशिप में पदक जीतने पर लतिका भण्डारी, आरती सिंह और देवांश सक्सेना को बधाई देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक जगजीत सिंह मांड भी उपस्थित थे।