भोपाल | स्थानीय गांधी नगर पर खेली जा रही लिटिल मास्टर क्रिकेट ट्राफी टुर्नामेंट में आज के मैच में मंयक चतुर्वेदी नें आर.सी.सी, भोपाल को 7 विकटों से हराया। आर.सी.सी नें पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए जिसमें तोसीफ ने 25 और दिपेष व दानिष ने 10-10 रनों का योगदान अपनी टीम दिया। मंयक चतुर्वेदी की तरफ से राहुल, अक्षत और तनिष्क नें 02-02 विकेट लिए। 89 रनों का पीछा करते हुये 3 विकेट खोकर 17 ओवर में मंयक चतुर्वेदी की टीम ने अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जिसमें निखिल ने 46, प्रारभ ने 9 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। मैच ऑफ द मैच मंयक चतुर्वेदी एकेडमी के निखिल को उनके अच्छे प्रर्दषन के लिये दिया उन्होने 46 रन और 1 विकेट प्राप्त किया । मंयक एकेडमी के कोच सुमित ने पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर सुनिल सिंह, अनवर उसमानी मौजूद थे।