36.6 C
New Delhi
Thursday, May 15, 2025

LLC अपने आखिरी पड़ाव पर, सदर्न सुपर स्टार बनाम कोणार्क सूर्य ओड़िशा फाइनल मैच 16 अक्टूबर को खेला जाएगा

नई दिल्ली: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (LLC) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। सदर्न सुपर स्टार और कोणार्क सूर्य ओड़िशा के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन का फाइनल मैच बुधवार (16 अक्टूबर) को जम्मूकश्मीर के श्रीनगर में बख्शी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का क्वालिफायर-1 में मुकाबला हुआ था। सदर्न सुपर स्टार ने कोणार्क सूर्य ओडिशा को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। कोणार्क सूर्य ओड़िशा ने क्वालिफायर-2 में टोयम हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

सदर्न सुपर स्टार्स और कोणार्क सूर्य ओडिशा के बीच एलएलसी फाइनल 16 अक्टूबर (बुधवार) को खेला जाना है, एलएलसी फाइनल श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में खेला जाएगा, एलएलसी फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे स्टार स्पोर्ट्स  फैनकोड ऐप और  स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

सदर्न सुपर स्टार्स स्क्वाड: मार्टिन गुप्टिल, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), हैमिल्टन मसाकाद्जा, पवन नेगी, चिराग गांधी, केदार जाधव (कप्तान), एल्टन चिगुंबुरा, जेसल कारिया, चतुरंगा डी सिल्वा, सुबोथ भाटी, हामिद हसन, अब्दुर रज्जाक, पार्थिव पटेल, दिनेश कार्तिक, सुरंगा लकमल, जीवन मेंडिस, रॉबिन बिस्ट, मोनू कुमार।

कोणार्क सूर्य ओडिशा: रिचर्ड लेवी (विकेटकीपर), दिलशान मुनावीरा, केविन ब्रायन, नवीन स्टीवर्ट, यूसुफ पठान, इरफान पठान (कप्तान), विनय कुमार, शाहबाज नदीम, दिवेश पठानिया, केपी अपन्ना, नटराज बेहरा, बेन लॉफलिन, जेसी राइडर, केवोन कूपर, फिडेल एडवर्ड्स, रॉस टेलर, प्रवीण तांबे, अंबाती रायुडू, राजेश बिश्नोई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles