भोपाल। एलएनसीटी कॉलेज ने आरजीपीवी नोडल स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया है। उसने फाइनल मुकाबले में ओरिएंटल कॉलेज को सड़न डेथ में 6-5 से हराया। आईईएस कॉलेज में खेला गया यह मुकाबला निर्धारित समय तक एक-एक की बराबरी में छूटा। उसके बाद टाईब्रेकर में दोनों फाइनलिस्ट टीमों के खिलाड़ियों ने एक समान पांच-पांच गोल किए। उसके बाद विजेता का फैसला करने के लिए सड़नडेथ का सहारा लिया गया। जिसमें एलएनसीटी ने बाजीमारी। इससे पहले एनएनसीटी कॉलेज ने क्वार्टर फाइनल में एसआईआरटी को 2-0 से और सेमीफाइनल में एसएटीआई विदिशा को 2-0 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता में यह टीम आसिर अली खान के नेतृत्व में उतरी थी। मेल्विन साजी को बेस्ट प्लेयर चुना गया। टूर्नामेंट में 13 कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया।