भोपाल। मध्य प्रदेश रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा एलएनसीटी कैंपस रायसेन रोड भोपाल में दूधिया रोशनी में आयोजित 6वी जूनियर एवं सीनियर राज्य स्तरीय रग्बी 7S (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हो गई।तीन दिवसीय इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 15 जिलों के 450 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के सीनियर पुरुष वर्ग मे देवास प्रथम, भोपाल द्वितीय एंव रायसेन तृतीय स्थान पर रही।सीनियर महिला वर्ग मे नर्मदापुरम प्रथम, इंदौर द्वितीय एंव बैतूल तीसरे स्थान पर रही।जूनियर बालक वर्ग मे देवास कॉरपोरेशन प्रथम, देवास जिला द्वितीय एंव इंदौर तृतीय स्थान पर रही। जूनियर बालिका वर्ग मे रायसेन प्रथम, शाजापुर द्वितीय, एंव सीहोर तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, अबरार अहमद शेख महासचिव रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्य प्रदेश, पंकज जैन कोषाध्यक्ष रग्बी फुटबाल एसोसिएशन मध्य प्रदेश, संदीप जाधव टेक्निकल डायरेक्टर द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम के खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले रैफरियो, फिजियो एवं सभी जिलों से आए पदाधिकारियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित खिलाड़ी प्री नेशनल कैम्प में अपने खेल को निखारेंगे एवं 23 अप्रैल से गुवाहाटी (असम) में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।