40.4 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

एलएनसीटी ने जीता इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट

भोपाल। एलएनसीटी कॉलेज ने इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। उसने फाइनल मुकाबले में ऑल सेंट्स बी को सडन डेथ में 1-0 से हराया। गांधी नगर स्थित कॉलेज के खेल मैदान पर बुधवार को खेला गया फाइनल मुकाबला गोल रहित रहा। फिर दोनों टीमों को सात-सात मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। इसमें भी कोई गोल नहीं आया। ऐसे में चैंपियन का फैसला करने के लिए पेनाल्टी का सहारा लिया गया। जिसमें स्कोर बराबर रहा। उसके बाद सडन डेथ में एलएनसीटी कॉलेज के वलीद ने विजयी गोल दागा। मुकाबले के बाद जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने पुरस्कार वितरण किया। इस दौरान ऑल सेंट्स ग्रुप की चेयरमैन केसर बिया, रिहान खान और शमशुल हसन मौजूद रहे। यह भी हुए पुरस्कृत: गोल्डन बूट : सद्दाम, बेस्ट डिफेंडर: जग्गी, बेस्ट मिडफील्डर: जेयाद अहमद, बेस्ट गोलकीपर : राहुल, बेस्ट स्कोर निखिल कतरे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles