भोपाल: भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में सेंट्रल यूनिवर्सिटी कश्मीर द्वारा 30 से 31 जनवरी 2025 तक आइस रिंग गुलमर्ग, कश्मीर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी विंटर्स गेम्स ( महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2024-25 मे एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीते।
बीपीईएस प्रथम वर्ष के हर्षित जैन ने आइस स्टॉक इंडिविजुअल टारगेट (पुरुष वर्ग में ) इवेंट में कांस्य पदक अर्जित कर विश्वविद्यालय के लिए पहला पदक अर्जित किया। वहीं महिला वर्ग में एलएनसीटी की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम गेम महिला वर्ग में बीपीईएस की हिमांशी, कशिश, रेनू एवं अदिति ने कांस्य पदक अर्जित कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया।
इनके अतिरिक्त एलएनसीटी विश्वविद्यालय विंटर्स गेम्स पुरुष टीम मे निखिल हावडिया, आदित्य प्रताप सिंह, राज सोनी, ध्रुव खन्ना, नरेंद्र सिंह राठौर, कृष्णकांत पटेल, अनुज सिंह ठाकुर, हर्षित जैन, ओमप्रकाश उपाध्याय, शिवम बनकर, चेतन मोहाबे थे।
महिला टीम: अदिति सिंह इत्यादि खिलाड़ी शामिल थे। टीम के कोच शाहनवाज हुसैन मीर एवं मैनेजर तनवंत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर की 39 यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया इसके पहले भी कई बार विश्वविद्यालय के खिलाड़ी आइस स्टॉक स्पोर्ट्स राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं
सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जय नारायण चौकसे, डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल युनिवर्सिटी, डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एलएनसीटी युनिवर्सिटी, प्रोफेसर डॉ. एन.के. थापक वाइस चांसलर, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार, डाॅ. अशोक कुमार राय डॉयरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ. बी.एस. पवार एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, पी एस दारा सिंह, महेश सोधिया ने शुभकामनाएं दी।