32.7 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

LSG vs GT: शुभमन गिल की टीम को बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में शनिवार (12 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को गुजरात टाइटंस (GT)से भिड़ना है। इससे पहले शुभमन गिल की टीम को बड़ा झटका लगा है। 6 अप्रैल को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ गुजरात टाइटंस के मैच के दौरान फील्डिंग करते समय ग्लेन फिलिप्स को ग्रोइन इंजरी हो गई थी। इसके चलते न्यूजीलैंड का यह दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2025 के शेष सीजन से बाहर हो गया।

आईपीएल की ओर जारी एक बयान में कहा गया है कि फिलिप्स, न्यूजीलैंड लौट गए है। पांच मैचों में से चार जीत के साथ इस समय तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस ने अभी तक फिलिप्स के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। फिलिप्स एक मैच में भी जीटी की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला।

ओवर के बाद वह सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर आए

सनराइजर्स की पारी के पांचवें ओवर के बाद वह सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर आए, लेकिन कुछ ही मिनटों में उन्हें लंगड़ाते हुए बाहर जाना पड़ा। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर की की चौथी गेंद पर इशान किशन और नितीश कुमार रेड्डी ने तेज सिंगल चुराया। फिलिप्स ने गेंद को फील्ड किया और विकेटकीपर के छोर पर थ्रो फेंका। इसके बाद वह दर्द से कराहते जमीन पर गिरे। अगली गेंद से पहले वह लंगड़ाते हुए जीटी कैंप के सदस्यों की मदद से मदद से मैदान से बाहर गए।

कोई स्पष्टता नहीं है कि वे कब लौटेंगे या नहीं आएंगे

गुजरात टाइटंस को इससे पहले 3 अप्रैल को बड़ा झटका लगा था। कगिसो रबाडा एक महत्वपूर्ण व्यक्तिगत मामले के कारण घर से चले गए थे। इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि वे कब लौटेंगे या नहीं आएंगे। गुजरात ने रबाडा के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान नहीं किया है।

करीम जनत और साउथ अफ्रीका के गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी बेंच पर

जीटी ने इस सीजन के लिए केवल सात विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा था और अब वे घटकर पांच रह गए हैं। जोस बटलर, राशिद खान और शेरफेन रदरफोर्ड ने अब तक अपने सभी मैच खेले हैं। इसके अफगानिस्तान के ऑलराउंडर करीम जनत और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी भी हैं। कोएट्जी चोट से उबर रहे हैं, जिसकी वजह से वे इस साल की शुरुआत में एसए20 और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों से बाहर हो गए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles