नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने सोमवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेले गए मैच नंबर 61 में कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए दो खिलाड़ियों पर कार्रवाई की घोषणा की है। लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह इस सीजन में उनका तीसरा लेवल 1 उल्लंघन है।
इससे पहले, उन्होंने 1 अप्रैल 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक डिमेरिट पॉइंट और 4 अप्रैल 2025 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो डिमेरिट पॉइंट प्राप्त किए थे। इस ताजा उल्लंघन के साथ दिग्वेश को दो और डिमेरिट पॉइंट मिले हैं, जिससे उनके कुल डिमेरिट पॉइंट पांच हो गए हैं। आईपीएल नियमों के अनुसार पांच डिमेरिट पॉइंट्स के परिणामस्वरूप एक मैच का निलंबन होता है। इसलिए, दिग्वेश सिंह को लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले मैच, जो 22 मई 2025 को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ है, राठी इसी मैच से निलंबित रहेंगे।
अभिषेक शर्मा पर लगाया गया जुर्माना
सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा पर भी कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.6 के तहत लेवल 1 उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह उनका इस सीजन में पहला लेवल 1 उल्लंघन है, जिसके लिए उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है।
मैच रेफरी का अंतिम फैसला
आईपीएल के नियमों के अनुसार, कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 उल्लंघन के मामलों में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है। यह कार्रवाई आईपीएल के अनुशासन और खेल की भावना को बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। दोनों टीमें अब अपने आगामी मुकाबलों की तैयारी में जुटी हैं, जहां खिलाड़ियों से नियमों का सख्ती से पालन करने की अपेक्षा की जाएगी।