33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

सीके नायुडू ट्रॉफी में मप्र की टीम जीत की ओर

भोपाल। मप्र के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीके नायुडू ट्रॉफी अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में असम की हालत पतली कर दी है। मप्र की टीम को जीत के लिए मात्र छह विकेट की दरकार है। असम के सिलचर में बीसीसीआई की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट के मुकाबले में मेजबान टीम ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में चार विकेट पर 60 रन बनाए लिए हैं। असम अभी 124 रन पीछे है। बिपलब 32 रन पर नाबाद हैं। राज अग्रवाल बिना खाता खोल क्रीज पर हैं।

मप्र के लिए गेंदबाजी में राजा श्रीवास्तव ने दो, पंकज पटेल और गौरव पटेल ने एक-एक विकेट चटकाए हैं। इससे पहले असम ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाकर सिमटी थी जबकि मप्र की टीम ने पहली पारी में 401 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।

यह भी देखें – ऐस ओपन रेपिड चेस चैम्पियनशिप

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles