सौम्या तिवारी की पारी से मध्य प्रदेश की विजयी शुरुआत कप्तान सौम्या तिवारी का शानदार 48 रन
भोपाल : बीसीसीआई द्वारा संचालित महिला – 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दिल्ली राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच लीग मैच नागपुरके VCA क्रिकेट गाउंड पर खेला गया। मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मप्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49. 5 ओवर में 200 रन बनाए। श्रेया दिक्षित 1 और अनन्या दुबे 12 के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान सौम्या तिवारी ने धेर्य के खेलते हुए 87 बालो में 48 रन 3 चोके और एक छक्के साथ बनाये अनुश्का शर्मा 35 आयुशी शुक्ला 31 और अनादि ने २8 रन बनाये ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 48.4 ओवर में 151 मे रन बनाकर आलाउट हो गई।
मप्र की और से अनादी ने व धानी ने 2 वेष्णवी ,सुची व कल्याणी को 1-1 विकेट मिला तथा 3 खिलाडी रन आउट हुए। मध्यप्रदेश का अलगा लीग मेच 7 तारीख को त्रिपुरा से होगा