भोपाल: प्रज्ञा यादव और वंशिका नामदेव ने 38वें नेशनल गेम्स के चौथे दिन मप्र के लिए गोल्ड जीते। यह दोनों गोल्ड वुशू की ताईजी जियान और गुन्शु विधा में आए हैं। एक दिन पहले यश नामदेव ने मप्र के लिए वुशु में गोल्ड जीता था। इस तरह मप्र के लिए अब तक तीन गोल्ड वुशू में आए हैं। जबकि 1-1 गोल्ड डाइविंग और ट्रायथलॉन से मिले हैं। मप्र के अब तक कुल 12 मेडल हो गए हैं, जिनमें 5 गोल्ड, तीन सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं। बता दें कि मप्र नेशनल गेम्स में 25 खेलों में क्वालिफाई हुआ है। उसके 331 खिलाड़ी मैदान संभाल रहे हैं।शुक्रवार को मप्र के लिए पहला गोल्ड प्रज्ञा यादव ने जीता। यह गोल्ड वुशु की ताईजी जियान में आया। इसका सिल्वर मणिपुर और ब्रॉन्ज उप्र के खाते में गए। इसी तरह दिन का दूसरा गोल्ड वंशिका नामदेव ने जीता। यह गोल्ड वुशू की गुन्शु विधा में आया। इसका सिल्वर असम और ब्रॉन्ज ओडिशा के नाम रहे। दिन का तीसरा मेडल ब्रॉन्ज के रूप में रहा। यह मेडल भी वुशू से ही आया। यह मेडल संयोगिता सिंह ने सांशो वृशु में दिलाया। एक दिन पहले मप्र के लिए 1500 मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर जीतने वाले तैराक अद्वैत पागे चौथे दिन 400 मीटर इंडिविजुअल मिडले में ब्रॉन्ज जीत पाए। वे 4:35.83 मिनट का समय निकाल सके। इसका गोल्ड शोआन गांगुली कर्नाटक और सिल्वर गुजरात के आर्यन नेहरा ने जीता।
आज इन खेलों में उम्मीद: बुशू, वेटलिफ्टिंग, शूटिंग, स्क्वैश, बॉक्सिंग, योगासन, स्विमिंग, बास्केटबॉल और आर्चरी।