गुना: गुना के संजय गांधी हॉकी स्टेडियम में मध्यप्रदेश महिला सीनियर राज्य हॉकी चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में ग्वालियर ने मंदसौर को 5 – 0 गोल से हराकर खिताब पर कब्जा किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विश्व विख्यात हॉकी खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्डी अशोक कुमार ध्यान चंद थे वहीं अंतराष्ट्रीय हॉकी जगत की जानी मानी हस्ती हसरत कुरैशी विशिष्ट अथिति के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने विजेता- उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ ने की।
रंगा रंग समापन समारोह में ग्वालियर की टीम ने मंदसौर की टीम पर 5=0 से खिताबी चैंपियनशिप जीती। ग्वालियर की टीम से अंजली 2 गोल ,रितिका ने1गोल ,सविता ने1,एवं भूमिका ने 1 गोल कर विजेता का खिताब ग्वालियर को दिलवाया। जबकि मंदसौर की टीम ने कई आक्रमण ग्वालियर की टीम पर किए लेकिन ग्वालियर की रक्षा पंक्ति ने उनके हमले को कामयाब नहीं होने दिया । कार्यक्रम में अर्जुन अवॉर्डी अशोक ध्यानचंद ,अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हसरत कुरैशी ,कार्यक्रम के अध्यक्ष अरविंद धाकड़ ने मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
अशोक ध्यानचंद ने कहा कि मैं जब भी गुना आता हूं मुझे एक अलग आनंद की अनुभूति होती है। मेने गुना में शास्त्री हॉकी प्रतियोगिता में एवं भारत फ्रांस हॉकी टेस्ट में गुना के पावन धरती पर हॉकी खेली उस समय के खिलाड़ियों को गुना के मैदान पर देखता हूं तो मेरा मन रोमांचित हो उठता है।,जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि में अभिभूत हूं जो विश्व की महान हस्तियों के साथ में मंच साझा कर रहा हूँ, यह मेरा सौभाग्य है में अनुरोध करना चाहता हूं कि अखिल भारतीय स्वर्ण कप शास्त्री हॉकी प्रतियोगिता जो गुना में आयोजित की जाती रही है उसे पुनः प्रारंभ किया जाय एवं जिला पंचायत गुना भी उसके आयोजन में सहभागी बनने को तैयार है।
खिलाड़ियों एवं जिला हॉकी संघ के सचिव ब्रजेश दुबे से कहा कि वह जब चाहे ऐसे अच्छे आयोजन में मेरी जरूरत को साझा कर सकते हैं। फाइनल मैच के दौरान अनिल नायक,मिट्टी मेट्रो रिसोर्ट,ब्रजेश रघुवंशी ,राजमार्ग बिल्डर्स ,मृदुल शर्मा पूर्व पार्षद,पवन राठौर,अनूप गोयल sk सक्सेना ने खिलाड़ियों को खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए नकद राशि प्रदान की।,इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश तिवारी,पूर्व नपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ,संयोजक मुरारी शर्मा अनिल नायक ,सह संयोजक रविंद्र रघुवंशी,जिला हॉकी संघ के सचिव ब्रजेश दुबे ,मनोज पलिया,गोपाल दास शर्मा ,वरिष्ठ खिलाड़ी के .आर. कामले ,मनोज शर्मा फ़ज्जू,भानु तोमर ,आदि कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता के सह संयोजक शेखर वशिष्ठ ने किया।