भोपाल। मध्य प्रदेश कि और से प्रीति ने 9ओवर मे 16रन देकर 2खिलाड़ी आउट किए| लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्यप्रदेश कि और से तमन्ना निगम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 57 रन तरंग 50 रन और प्रीति नाबाद 17 रन के सहारे 37 ओवर मे ही 144/3 रन बना लिए छत्तीसगढ़ की और से ममता ने २ विकेट लिए,तमन्ना को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया |