भोपाल। मध्य प्रदेश और कर्नाटक के बीच मैसूर में 24 जुलाई से 27 जुलाई तक खेले जा रहे थिम्मैपिया मेमोरियल क्रिकेट टेस्ट टूर्नामेंट में कर्नाटक ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसमे पहले बल्लेबाजी करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम ने अपने दूसरे इनिंग में 390 रनो का टारगेट दिया जिसमे मोनिश मिश्रा और आनंद सिंह की साझेदारी ने अहम रोल निभाया, कर्नाटक ने अपने दूसरी इनिंग में 6 विकेट पर 369 रन बना पाई है। जिसमे टीम के लिए शुभांग और वयशक के बीच 105 रन की साझेदारी हुई ,शुभांग ने नाबाद 48 रन जबकि वयशक ने भी नाबाद 64 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे ने 32 ओवर में 79 रन देकर 2 विकेट लिए। कर्नाटक पर अभी भी मध्यप्रदेश की 21 रन की बढ़त हैं।