मास्टर्स कप जूनियर क्रिकेट : रेलवे ने एसजीसीए को 8 विकेट से हराया
भोपाल: रेलवे मैदान में खेली जा रही मास्टर्स कप जूनियर अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज रेलवे की टीम ने एसजीसीए को 8 विकेट से पराजित किया। मैच में अंश यादव और अरनव कुशवाहा को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
रेलवे मैदान पर खेली जारी प्रतियोगिता में आज रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। एसजीसीए ने बैटिंग करते हुए 25 ओवर मै 5 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाये।एसजीसीए के वीर ने नाबाद 40 रन बनाये। जबकि वेदांत शुक्ला ने 15 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।रेलवे यूथ की ओर से अंश ने 5 ओवर मैं सटीक गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए। जबकि अर्णव और व्रीशंक को 1-1 सफलता मिली।
जवाब मैं रेलवे की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 13 ओवर मैं लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। उनकी और से अर्णव ने 60 रन और युग ने 10 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड सीनियर इंस्पेक्टर प्रीतम द्वारा दिया गया। इस मौके पर रेलवे यूथ के सीनियर कोच नंतजीत सिंह उपस्थित रहे।