21.1 C
New Delhi
Tuesday, March 4, 2025

कैप कप क्रिकेट में मयंक चतुर्वेदी अकादमी बनी चैंपियन,प्रारब्ध मिश्रा ने जमाया शतक

भोपाल: प्रारब्ध मिश्रा के शानदार शतक की मदद से मयंक क्रिकेट अकादमी ने अरेरा अकादमी को 94 रनो से हराकर प्रथम कैप कप पर अपना कब्जा जमाया।

कैप क्रिकेट मैदान पर खेली गई प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अरेरा अकादमी ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मयंक अकैडमी ने प्रारब्ध मिश्रा के शानदार शतक (105) रन की बदौलत निर्धारित 45 ओवर में 245 रन बनाये। अरबाज़ उद्दीन ने भी 43 रन का योगदान दिया।अरेरा की और से गेंदबाज़ी करते हुए नीरज ग्रोवर ने 3 व वेदान्त ने 3 विकेट लिये ।

246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरेरा अकैडमी 41 ओवर में 151 रन बना कर आउट हो गई। उसकी और से तनिष्क यादव ने 60 और वेदांत ने 30 रनों का योगदान दिया। मयंक की और से गेंदबाज़ी करते हुए अरवाज़ उद्दीन, प्रभांशु शुक्ला,शिवंश चतुर्वेदी ,प्रारब्ध मिश्रा ने 2-2 विकेट लिये।प्रारबाध मिश्रा को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द फाइनल दिया गया।

पुरुस्कार वितरण पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाडी और कोच संजय पांडेय और आईपीएल प्लेयर अरशद ख़ान ने किया।इस अवसर पर सुशील सिंह ठाकुर ,शांति जैन,राजीव सक्सेना अविनाश पाठक,और कैप अकैडमी के संचालक सैयद ज़ैदी अली एव कोच बृजेश तोमर ओमी उपस्थित रहे ।

टूर्नामेंट के मुख्य पुरस्कार:

मेन ऑफ़ द टूर्नामेंट – नितिन शिवंशी (कैप क्रिकेट अकैडमी)।

बेस्ट बैट्समैन – यशराज सोलंकी (मयंक अकैडमी)।

बेस्ट बॉलर – नीरज ग्रोवर (अरेरा क्रिकेट अकैडमी)।

बेस्ट फ़ील्डर – इशंक शर्मा (अकीरा क्रिकेट अकैडमी)।

बेस्ट विकेट कीपर – गजेंद्र यादव (मयंक क्रिकेट अकैडमी)।

बेस्ट डिसिप्लिन टीम – कैप क्रिकेट अकैडमी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles