भोपाल | ओल्ड कैम्पीयन क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों को 2100 रुपये व स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अथिति ध्रुव नारायण सिंह (पूर्व विधायक )ने सैयद साजिद अली सचिव राजीव गांधी कॉलेज की अध्यक्षता में जोस चाको ज़िला खेल अधिकारी के विशेष आथित्य मैं किया । इस अवसर पर उपस्थित थे उमर खान, शांति कुमार जैन, मोहन चतुर्वेदी ,डॉक्टर संजय मेहरोत्रा ,रवीन्द्र यादव ,मजीबुद्दीन,अमिताभ वर्मा ,योगेन्द्र व्यास ,हरभान सिंह ,धर्मेश गुप्ता ,अजय भगत पी के पाठक ,कोच सुमित तनेजा ,के डी गुप्ता ,सनी भटनागर ,प्रदीप दुबे ,उमेश कुमार व पंकज सिंह आदि ।
सम्मानित होने वाले खिलाड़ी हैं :-(१) प्रीति यादव (सेंट्रल ज़ोन )
(2) साद बग्गड (अंडर 19 इण्डिया कैम्प )
(3) निकिता सिंह (अँडर 23 सेंट्रल ज़ोन )
(4) तमन्ना निगम (सीनियर महिला एम पी टीम )
(5)श्रधा सिंह कुशवाह (अंडर 19 एम पी टीम )
(6)अरबाज़ उद्दीन (कप्तान अंडर 18भोपाल टीम )
(7) प्रभात सिंह परमार (कप्तान अंडर 18 नर्मदपुरम टीम )
(8)प्रारब्ध मिश्रा (कप्तान अंडर 14 टीम भोपाल )
(9)आदित्य ग़ौर (टीम के सबसे शानदार ऑल राऊंडर)
आज इस अवसर पर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकैडमी की वर्ष गाँठ मनायी गई और केक काटा गया और खिलाड़ियों को मिठाई भी वितरित की गई ।