भोपाल। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकैडमी का वर्षा क़ालीन प्रशिक्षण व फ़िट्नेस ट्रेनिंग शिविर आज से ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर फ़िट्नेस ट्रेनर श्री सौरभ वेलवंशी के मार्गदर्शन मैं अकैडमी के कोच सुमित तनेजा ,प्रदीप दुबे ,के॰डी०गुप्ता व सनी भटनागर की उपस्थिति मैं प्रारम्भ किया गया ,इस अवसर पर फ़िट्नेस ट्रेनर श्री सौरभ ने खिलाड़ियों को फ़िट्नेस से सम्बंधित जानकारियाँ दीं,अकैडमी का यह वर्षा क़ालीन फ़िट्नेस व ट्रेनिंग शिविर २ महीने तक लगातार चलेगा cआज इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर श्री मोहन चतुर्वेदी ,उमर खान ‘बाबा’ ,शांति कुमार जैन ,मनोज सिंह गौतम ,विशाल अयर ,हरभान सिंह आदि उपस्थित थे ।