भोपाल। मयंक चतुर्वेदी अकादमी की इंटर हाउस प्रतियोगिता आज यहां प्रारंभ हुई। पहले मुकाबले में सचिन ने विराट कोहली हाउस को चार रन से एवं दूसरे मैच में युवराज सिंह हाउस ( मिनी गुरूप) ने सचिन तेंदुलकर हाउस को एक विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
ओल्ड केपियन मैदान पर आज प्रतियोगिता के पहले मैच मे सचिन तेंदुलकर हाउस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 126 /6 रन बनाए। तन्मय सिंह ने 39,मानस जैन ने 24 और पलक यादव ने 23 रन बनाए। विराट कोहली हाउस की ओर से तेजस पाल,इसान तिवारी एवं भूपेंद्र राजपुत ने क्रमशः एक-एक विकेट लिया।जवाबी पारी खेलते हुए विराट कोहली हाउस की टीम कुल 122 /8 ही बना सकी।गणेश पाटिल 33,निखिलपॉल 23, ईशान तिवारी ने 20 रन बनाए।सचिन तेंदुलकर हाउस की ओर से गर्व मिश्रा तीन, मन कुमार ने दो एवं प्रिंस पटेल ने एक विकेट लिया।इस प्रकार सचिन तेंदुलकर हाउस ने मैच 4 रनों से जीत लिया। गर्व मिश्रा को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज का दूसरा मैच मिनी ग्रुप(अंडर-12) का युवराज सिंह हाउस एवं सचिन तेंदुलकर हाउस के बीच खेला गया।,युवराज सिंह हाउस ने टास जीतकर फ़ील्डिंग का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सचिन तेंदुलकर हाउस की टीम ने 81/8 रन बनाये। अमोघ रावत ने 25,कान्हा और कार्तिक ने क्रमश 6-6 रन बनाये।युवराज सिंह हाउस की ओर से आयुष्मान ने 2 जबकि ध्रुव और शुभ ने क्रमश 1-1 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए युवराज सिंह हाउस की टीम ने 85/9 रन बनाकर मैच को एक विकेट से जीत लिया। मानव व ध्रुव पार्वे ने क्रमश: 14-14 रन बनाये जबकि उदय ने 11 रन बनाये।सचिन तेंदुलकर हाउस की और से अद्विक एवं मानस ने क्रमश: 2-2 विकेट जबकि अमोघ रावत ने एक विकेट लिए। मैच में दोहरे प्रदर्शन के लिए ध्रुव पार्वे को मैंन ऑफ द मैच चुना गया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन अकादमी के संरक्षक मोहन चतुर्वेदी, राहुल मीना युवा अधिवक्ता एवं दीपक बाजपेयी वरिष्ठ क्रिकेटर ने किया।