37 C
New Delhi
Wednesday, May 14, 2025

मयंक चतुर्वेदी ग्रीष्म क़ालीन प्रशिक्षण शिविर की इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु

भोपाल। पहला मैच :-मयंक वाइट विरूद्ध मयंक येलो ,मयंक वाइट ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए १०३/१० रन बनाए हिमेश ने २५ रन बनाए ,येलो के तरफ़ से केशव ने २,अभिनव व अनुराग ने १-१ विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते कुल १०१/१० रन बनाए केशव व यश ने २२-२२ रन बनाए ,वाइट की तरफ़ से हिमेश ने ३ विकेट भूमिक , नैतिक ने १-१ विकेट लिए ।मयंक वाइट २ रन से विजातीय हुई ,हिमेश को मैन ओफ़ द मैच दिया गया ।
दूसरा मैच :- मयंक रेड विरूद्ध मयंक ग्रीन
रेड ने बल्लेबाज़ी करते हुए २३६/ १० रन बनाए क्रिश मल्होत्रा ने ५७ ,प्रारब्ध ने ४१ ऋत्विक व शिवांगी ने ३०-३० रन बनाए ,ग्रीन की तरफ़ से दीपक ने २ विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए ग्रीन १५६/१० रन ही बना सकी धीरज सिंह ने ३८ धीरज यादव ने २९ रन बनाए ,रेड की तरफ़ से आर्यन देव तिवारी ने ३ विकेट ,प्रारब्ध व दीपक ने २ विकेट लिए ,इस प्रकार रेड ८२ रन से विजयी हुई ।मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए क्रिश मल्होत्रा व प्रारब्ध मिश्रा को संयुक्त मैन ओफ़ द मैच आज के मुख्य अथिति श्री हेमंत कुमार सूदन व अभिजीत सक़्सेना दोनो हीवरिष्ठ खिलाड़ी ने प्रदान किया ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles