भोपाल। क्रॉसफिट और नेटलिंक द्वारा आयोजित ‘प्रथम दिलीप बिल्डकॉन एवं नेटलिंक कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट’ में आज शुक्रवार को मंडीदीप के नेटलिंक मैदान पर अरेरा क्रिकेट अकादमी और मयंक क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुये अरेरा क्रिकेट अकादमी ने 40.4 ओवर में 141 रन बनाए। अभिषेक दांगी 33, रजनीश शर्मा 21, वेदांत घुड़के और अमित सिंह ने 20-20 रन बनाए। गेदबाजी करते हुये विकास शर्मा, यजुश मिश्रा, क्रिश मल्होत्रा, को दो-दो विकेट मिले। दुर्गेश, शिवांश और हर्षित ने एक-एक सफलता प्राप्त की। जवाब में मंयक क्रिकेट अकादमी ने 38.3 ओवर में 7 विकेट पर बनाए। क्रिश मल्होत्रा ने 49, विकास शर्मा ने 24 रन बनाए। जबकि प्रारब्ध मिश्रा ने 19 रन बनाए। अरेरा क्रिकेट अकादमी की ओर से सौम्या तिवारी ने 4 व पुष्पेन्द्र और आयुष ने 1-1 विकेट लिए। क्रिश मल्होत्रा (39 रन और 2 विकेट) के लिए आईसेक्ट मैन आफ द मैच चुना गया। नेटलिंक के सी.ई.ओ. अनुराग श्रीवास्तव और (जिला खेल अधिकारी) रायसेन राजेश यादव ने पुरस्कृत किया।