16.1 C
New Delhi
Friday, December 27, 2024

समीर – सूरज के शानदार अर्धशतक से मयंक मास्टर्स फाइनल में पहुंचा

भोपाल: कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज वेटरन ग्रुप मे मयंक चतुर्वेदी अकादमी मास्टर्स ने भोपाल मास्टर्स को 68 रन से हराकर फ़ाइनल मे प्रवेश किया। एक अन्य मैच विभागीय ग्रुप मे डीजीपी इलेवन ने विनय वर्मा के दोहरे प्रदर्शन से एजी ऑडिट को 143 रन से हराया।

स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर आज वेटरंस ग्रुप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे मयंक मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक चतुर्वेदी अकादमी मास्टर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन बनाए जिसमे समीर कुरैशी ने 74 रन, सूरज बागोरा ने 56 रन की पारी खेली जबकि के डी गुप्ता ने नाबाद 44 रन बनाए। सनी भटनागर ने 19 रन की पारी खेली। भोपाल मास्टर्स से मयंक ने दो विकेट लिए जबकि मोनू को एक विकेट मिला।

जवाबी पारी खेलते हुए भोपाल मास्टर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। भोपाल मास्टर्स की तरफ से शैलेश पटेल ने 40, सोनू प्रजापति ने 24, विवेक सूर्यवंशी ने 21 रन बनाए जबकि रामेंद्र राज ने नाबाद 15 और मनीष पाटिल ने 13 रन का योगदान दिया। मयंक चतुर्वेदी अकादमी मास्टर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल अय्यर ,हर्ष चौहान और केडी गुप्ता ने 2-2 विकेट लिए जबकि डॉ ० विवेक परिहार ,सनी भटनागर और समीर कुरैशी ने 1-1 विकेट लिया। समीर कुरैशी को आरएनटीयू मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर सनी भटनागर, हरभान सिंह सेंगर और जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने पुरुस्कृत किया।

विनय शर्मा के तूफानी शतक से डीजीपी 11 को मिली आसान जीत

उधर विभागीय गुरुप में एजी ऑडिट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। डीजीपी 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 256 रन बनाएं जिसमें विनय वर्मा ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने 50 गेंद पर 104 रन बनाएं जबकि मनजीत ने 32 गेंद पर 65 रनों की पारी खेली। दिशांत खरे ने 29 गेंद पर 52 रन बनाए। एजी ऑडिट की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राम दुबे ने 2 जबकि महेंद्र और विवेक ने 1-1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी एजी ऑडिट की टीम 19.2 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जावेद अली ने 40,अंकित ने 14 रन, राम दुबे ने 13 रन और कुलदीप ने 12 रन की पारी खेली। डीजीपी 11 की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विनय वर्मा ने 12 रन लेकर 3 विकेट, अंकुश ने 22 रन देखकर 3 विकेट लिए। शुभम ने भी 24 रन देकर 2 लिए। विनय वर्मा को दोहरे प्रदर्शन के लिए आरएनटीयू मैन ऑफ द मैच दिया गया। उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर सनी भटनागर अमिताभ वर्मा और जितेंद्र प्रताप सिंह ने पुरुस्कृत किया।

आज के मैच :

विभागीय ग्रुप : नगर निगम कमिश्नर इलेवन विरुद्ध एजी ऑडिट दोपहर 12.30 बजे

वेटरन ग्रुप दूसरा सेमीफाइनल : सेंट्रल स्ट्राइकर्स विरुद्ध हमीदिया मास्टर्स प्रातः 9.30।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles