भोपाल। मेयर इलेवन भोपाल और मप्र हॉकी अकादमी की टीमें महापौर ट्रॉफी अखिल भारतीय महिला हॉकी टूर्नामेंट में दो-दो मैच जीतकर पूल में टॉप पर चल रही हैं। इन दोनों टीमों को अंतिम लीग मुकाबले शनिवार को खेलने हैं। पिछले प्रदर्शन को देखते हुए दोनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो भोपाल की दोनों टीमें मेयर इलेवन भोपाल और साई भोपाल मे मुकाबला होगा। सेमीफाइनल 19 अगस्त काे खेले जाएंगे। एक दिन पहले ही मप्र हॉकी अकादमी और मेयर इलेवन भोपाल की खिलाड़ियों ने विरोधी टीमों के खिलाफ एक समान 8-8 गोल दागे हैं। मप्र हॉकी अकादमी की ओर से अनुजा सिंह, रश्मिता मिंज, नीलजलि, ज्योतिपाल, भूमिक्षा साहू, अनुजा सिंह और योगिता बोरा ने गोल किए।
भोपाल की लड़कियों ने पिछले मैच में दागे 8 गोल
भोपाल की लड़कियां इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। पिछले मैच की बात करें तो भोपाल की लड़कियों ने विरोधी टीम पर 8 गोल दागे। इनमें प्राशु सिंह, नवजोत कौर, राजविंदर कौर, शालू मान, पुष्पारानी और आकांक्षा सिंह ने गोल किए। इन खिलाड़ियों से शनिवार को ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।