14.1 C
New Delhi
Friday, December 27, 2024

मेलबर्न टेस्ट: मिचेल स्टार्क स्पेशल रिकॉर्ड से 5 विकेट दूर, महान खिलाड़ियों के क्लब में मिल जाएगी एंट्री

नई दिल्ली
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में गुरुवार 26 दिसंबर से खेला जाना है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर निगाहें होंगी, जो एक बड़ी उपलब्धि एमएसजी में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपने नाम कर सकते हैं। लेफ्ट आर्म पेसर इस समय दमदार फॉर्म में है और अगर स्टार्क इस टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वे ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट हासिल किए हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3 मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। मिचेल स्टार्क इस सीरीज में अब तक 14 विकेट निकाल चुके हैं। उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट मैच में 6 विकेट निकाले थे। वह इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि, निशाना एमसीजी में पांच और विकेट लेने का होगा, क्योंकि वे ऐसा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए 700 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। वे अब तक 695 विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में निकाल चुके हैं।

दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न (1001 विकेट), पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (949 विकेट) और ब्रेट ली (718 विकेट) ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में निकाल चुके हैं। 284 इंटरनेशनल मैचों में, स्टार्क ने 25.67 की औसत से 695 विकेट लिए हैं, जिसमें उनके नाम 6/28 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े और 24 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। टेस्ट क्रिकेट उनका बेस्ट फॉर्मेट है। इस फॉर्मेट में वे 92 मैचों में 27.55 की औसत से 372 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 15 बार पांच विकेट भी वे चटका चुके हैं। 127 वनडे मैचों में उनके नाम 244 विकेट हैं। टेस्ट की तरह वनडे में भी वे ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles