मुंबई: मुंबई का सातवां विकेट जी कमालिनी के रूप में गिरा। उन्हें जॉर्जिया वेयरहम ने एलिस पेरी के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ छह रन बना सकीं। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए संस्कृति गुप्ता उतरी हैं। 18 ओवर के बाद स्कोर 156/7 है।
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की हालत नाजुक नजर आ रही है। उन्हें पांचवां झटका स्नेह राणा ने दिया जबकि हेदर ग्राहम को पांचवां विकेट मिला। फिलहाल क्रीज पर सजीवन सजना और जी कमालिनी मौजूद हैं।
स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए हैं। मुंबई के लिए हीली मैथ्यूज ने दो और अमेलिया कर ने एक विकेट हासिल किया।
इस मुकाबले में सब्बिनेनी मेघना और स्मृति मंधाना ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई। हीली मैथ्यूज ने मेघना को अपना शिकार बनाया। वह 13 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद कप्तान मंधाना को एलिस पेरी का साथ मिला। दोनों ने 100 का आंकड़ा छूने के लिए 49 गेंदों में 59 रनों की साझेदारी निभाई, जिसे अमेलिया कर ने तोड़ा। उन्होंने मंधाना को शबनम इस्माइल के हाथों कैच कराया। वह 37 गेंदों में 53 रनों की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। आरसीबी के लिए इस मैच में ऋचा घोष ने 36 रन बनाए। वहीं, एलिस पेरी 49 और जॉर्जिया वेयरहम 31 रन बनाकर नाबाद रहीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, हेदर ग्राहम, स्नेह राणा, किम गार्थ, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे।
मुंबई इंडियंस: हीली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, परुनिका सिसोदिया।