नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का 33वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मुंबई के घरेलू मैदान पर होने वाले इस मैच में हार्दिक पंड्या की टीम जीत हासिल करने की कोशिश करेगी जिससे की वो 2 अंक हासिल करते हुए अंकतालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ले। वहीं हैदराबाद के खिलाफ इस टीम के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा जिन्होंने पिछले ही मैच में 246 रन के स्कोर को चेज किया था।
मुंबई की टीम ने अब तक खेले 6 मैचों में से सिर्फ 2 मुकाबले ही जीते हैं जबकि 4 में उसे हार मिली थी। 4 अंक के साथ ये टीम अंकतालिका में अभी 7वें स्थान पर है जबकि हैदराबाद टीम की स्थिति भी अच्छी नहीं है। इस टीम ने भी पिछले 6 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है जबकि 4 मैचों में उसे भी हार मिली है। पैट कमिंस की टीम के भी 4 अंक हैं और ये टीम अभी 9वें स्थान पर है। अब दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच होना है ऐसे में जानते हैं कि मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा साथ ही यहां की पिच पर किसे मदद मिलने की संभावना है।
मैच के दौरान हल्के बादल
एक्यूवेदर के मुताबकि मुंबई और हैदराबाद के मैच के दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेंडीग्रेड और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है। इस मैच के दौरान हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को बिना किसी बाधा को पूरा मैच देखने को मिलेगा।
बल्लेबाजी के लिए शानदार
वानखेड़े स्टेडियम हमेशा से ही बल्लेबाजी के लिए शानदार रहा है और मुंबई-हैदराबाद मैच के दौरान भी बल्लेबाजों का बोलबाला रहेगा। दोनों टीमों में बड़े-बड़े हिटर हैं ऐसे में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि दूसरी पारी में ओस पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है ऐसे में दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम की कड़ी परीक्षा होगी। वहीं इस मैच में जसप्रीत बुमराह पर भी निगाहें रहेंगी क्योंकि दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में करुण नायर के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक खेले गए मुकाबलों में मुंबई का पलड़ा हैदराबाद पर थोड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें मुंबई इंडियंस को 13 मैचों में जीत मिली है जबकि सनराइडर्स हैदराबाद को 10 मैचों में जीत मिली है।