35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं मिताली राज

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने बुधवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप मैच में अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है। वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्लोट एडवर्ड्स को पछाड़ा, जिनके नाम 5,992 रन दर्ज थे। मिताली ने यहां खेले जा रहे विश्व कप मैच की पहली पारी के 29वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेते ही यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। इस मैच से पहले वह इस मुकाम से 34 रन दूर थीं। यह मिताली का 183वां मैच और 164वीं पारी है। इस मैच में उन्होंने 114 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली। उनके नाम अभी तक 51.83 की औसत से 6,061 रन दर्ज हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबादा 114 है। उनके हिस्से पांच शतक और 49 अर्धशतक हैं।
भारत के लिए महिला क्रिकेट में बेहद गर्व की बात है कि अब सबसे ज्यादा रन और सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में भारतीय खिलाड़ी ही टॉप पर हैं। गेंदबाजी की बात करें तो कुछ महीने पहले ही झूलन गोस्वामी ने ये पायदान हासिल किया था। आइए, हम आपको सबसे अधिक रन बनाने वाली टॉप- 5 महिला बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।
1) मिताली राज : इस खिलाड़ी ने 183 वनडे मैचों की 162 पारियों में 48 बार नाबाद रहते हुए 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 114 (नाबाद) रहा। मिताली ने 51.81 की औसत से 48 अर्धशतक और 5 शतक जड़े हैं। भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने लगातार 7 अर्धशतक जड़कर रिकॉर्ड कायम किया है। सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मिताली पहले स्थान पर आ गई हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles