भोपाल। विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में आयोजित अंडर 12 विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दक्ष के दोहरे प्रदर्शन की मदद से एसीई अकादमी ने अकीरा अकादमी अकादमी को 104 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दक्ष को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
गौतम नगर खेल मैदान पर खेले जा रहे तुर्नामेट में आज एसीई क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवर में 187 रन बनाएं।188 रनों का पीछा करने उतरी अकीरा क्रिकेट अकादमी 83 रन पर ऑल आउट हो गई।एसीई ने यह मैच 104 रन से जीता। एसीई की ओर से दक्ष ने 54 रन, खुशवंत ने 30 और अयान खान ने 22 रनों का योगदान दिया।अकीरा की ओर से बोलिंग करते हुए संस्कार और प्रिंस ने क्रमशः तीन-तीन विकेट लिए।एसीई अकादमी की और से हर्ष ने चार विकेट और मनमोहन और दक्ष ने दो विकेट लिए।दक्ष को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
कल का मैच रेलवे गर्वित और आरसीसी के मध्य सुबह 7:30 बजे से खेला जाएगा।