भोपाल। विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में गौतम नगर खेल मैदान पर आयोजित अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज अरेरा क्रिकेट अकादमी ने शिवाय क्रिकेट अकादमी को 29 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
आज के मैच मे टॉस अरेरा क्रिकेट अकादमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में पूरी टीम 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अरेरा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आदित्य ने 25 और रुद्र ने 14 रनों का योगदान दिया। शिवाय की ओर से बोलिंग करते हुए हर्ष शिवम और अर्णव ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवाय अकादमी की टीम 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस तरह अरेरा क्रिकेट अकादमी ने 29 रन से मैच जीत लिया। शिवाय की ओर से बैटिंग करते हुए भावेश ने 17 और सिविक तनेजा ने 11 रनों का योगदान दिया। अरेरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए नकुल ने 4 और विवान ने 2 विकेट लिए। अरेरा क्रिकेट अकादमी के नकुल ने चार विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।