भोपाल। विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में आयोजित तृतीय विधायक कप (विश्वास सारंग) क्रिकेट टूर्नामेंट में आज आरसीसी क्रिकेट अकादमी ने एसजीसीए अकादमी को 134 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
गौतम नगर क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज एसजीसीए क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।निर्धारित ओवरों में आर सीसी ने 172 रन का लक्ष्य दिया। आरसीसी के और से साहिल ने 37,समर मकवाना और विमलेश ने 30-30 रन बनाये। एसजीसीए की और से मोहिल और वेदांत ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसजीसीए क्रिकेट अकादमी 38 रन पर ऑल आउट हो गई।आर सीसी की और से समर मकवाना ने तीन विकेट और अरम और अली ने दो-दो विकेट लिए। समर मकवाना को दोहरे प्रदर्शन के लिए सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी जमरान जावेद ने मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर आयोजन सचिव पंकज ठाकुर एवं अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।