16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

आईसीसी महिला टीम ऑफ द ईयर में मंदाना इकलौती भारतीय

दुबई। भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंदाना को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की वर्ष 2016 की महिला टीम में चुना गया है। इसकी घोषणा बुधवार को की गी। साल की महिला टीम में पिछले 12 महीनों के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को रखा गया है। वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। खिलाड़ियों का चयन 14 सितंबर 2015 से लेकर 20 सितंबर 2016 तक उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम में लिया गया। इस दौरान महिला वर्ल्ड टी-20 और आईसीसी महिला चैंपियनशिप भी खेली गई। आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्ड्सन ने कहा, ‘यह पहला मौका है जबकि आईसीसी ने साल की महिला टीम का चयन किया। स्टेफनी टेलर और टीम में जगह बनाने वाली अन्य खिलाड़ियों को बधाई।’ मंदाना के अलावा इस टीम में न्यूजीलैंड की सूजी बेटस, राचेल प्रीस्ट और लीग कॉस्पेरेक, ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और एलिस पेरी, इंग्लैंड की हीथर नाइट और अन्य शु्रबसोले, वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और डींड्रा डोटिन और दक्षिण अफ्रीका की सुने लुस को रखा गया है। आयरलैंड की किम गार्थ को 12वीं खिलाड़ी चुना गया है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles