मोहाली,इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट में भारतीय टीम तीसरे दिन 417 रन बनाकर ऑल आउट हो गर्इ। तीसरे दिन रवींद्र जडेजा (90), आर अश्विन (72) और जयंत यादव (55) की पारियों के बूते भारत ना केवल इंग्लैंड के स्कोर को पीछे छोड़ाा बल्कि बढ़त भी हासिल की। पहली पारी के आधार पर भारत को 134 रन की बढ़त मिली।भारत की ओर से पांच बल्लेबाजों, चेतेश्वर पुजारा (51), विराट कोहली (62), आर अश्विन (72), जडेजा (90) और जयंत यादव (55) ने अर्धशतक लगाए। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में पहली बार भारत के सातवें, आठवें और नौवें नंबर के बल्लेबाज ने फिफ्टी लगाई। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने पांच विकेट लिए।
भारतीय टीम ने रवींद्र जडेजा और जयंत यादव के बूते पहली पारी में अच्छी खासी बढ़त बना ली। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने की। अश्विन अपने स्कोर में 15 रन और जोड़कर 72 रन पर आउट हो गए। उनका विकेट बेन स्टोक्स को मिला। जडेजा और अश्विन के बीच 97 रन की साझेदारी की।उनके जाने के बाद जडेजा ने जयंत यादव के साथ जोड़ी बनाई और भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान जडेजा ने भी अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। जडेजा और जयंत ने 80 रन जोड़े। जडेजा तेज शॉट मारने के प्रयास में बाउंड्री पर लपके गए और शतक से चूक गए।
उन्होंने 90 रन बनाए जो कि उनका टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर है।इससे पहले इंग्लैंड को 283 रन पर समेटने के बाद भारत की शुरुआत भी खराब रही। 39 रन के टीम स्कोर पर मुरली विजय बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 12 रन बनाए। आठ साल बाद वापसी कर रहे विकेटकीपर पार्थिव पटेल 42 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा(51) और कप्तान विराट कोहली (62) के बीच तीसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी हुई। पुजारा चायकाल के बाद दूसरी ही गेंद पर आदिल रशीद के शिकार बने। उनके जाते ही भारतीय मिडिल ऑर्डर ढह गया। अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले और पहला टेस्ट खेल रहे करुण नैयर चार रन बनाकर आउट हुए। हालांकि कप्तान विराट कोहली ने एक छोर थामे रखा और अर्धशतक पूरा किया।