भोपाल। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ख्ेाली गयी इंडियन ग्रैन्ड प्री-2 में मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ी इम्मेनुअल पाॅल ने सीनियर केटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को रजत पदक दिलाया। इम्मेनुअल पाॅल ने 200 मीटर दौड़ 22.37 सेकेण्ड के समय में पूरी कर यह पदक जीता। पहला और तीसरा स्थान मेजबान दिल्ली के खिलाड़ियों ने हासिल किया। यह पहला अवसर है जब अकादमी के किसी खिलाड़ी ने सीनियर केटेगरी में रजत पदक मध्य प्रदेश को दिलाकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया।
अकादमी के खिलाड़ी इम्मेनुअल पाॅल की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में पहली बार रजत पदक अर्जित करने वाले अकादमी के खिलाड़ी इम्मेनुअल पाॅल पर हमें गर्व है। संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने भी अकादमी के खिलाड़ी इम्मेनुअल पाॅल के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त खिलाड़ी एथलेटिक्स अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री एस.के. प्रसाद एवं सुश्री शिप्रा मसीह के मार्गदर्शन में अभ्यासरत है।