ग्वालियर: सलामी बल्लेबाज अभिषेक पाठक (62 गेंदों में 142 रन) की तूफानी पारी की मदद से जवलपुर लायंस ने भोपाल लेपर्ड्स को 33 रनोॉ से हराकर मप्र की पहली क्रिकेट लीग एमपीएल जीत ली है। जबलपुर लायंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 249 रन बनाए और बाद में भोपाल लेपर्ड्स को 18.4 ओवर में 216 रनों पर आउट कर लिया। माधव राव सिंधिया स्टेडियम में आयोजित इस पहले संस्करण में प्रदेश की 5 टीमों ने भाग लिया। इसमें जबलपुर और भोपाल के अलावा ग्वालियर, मालवा इंदौर और रीवा की टीमें शामिल रहीं। जबलपुर ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए बेहद आक्रामक शुरुआत की। अर्पित गौड़ और अभिषेक पाठक ने पहले विकेट के लिए मात्र 6 ओवर में 84 रन ठोक दिए। इसी स्कोर पर अर्पित आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक ने आर्यन देशमुख 36 के साथ मिलकर टीम
को 249 रनों तक पहंचाया। उन्होंने अपनी 142 रनों की पारी में 12 चौके और 11 छकके उड़ाए। जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल टीम ने भी आक्रमक शुरुआत की। सिद्धर्थ पाटीदारी 44 और अंकुश सिंह 20 ने मात्र 3.3 ओवर में 57 रन जोड़ दिए थे। लेकिन टारगेट बड़ा होने के कारण पीछे के बल्लेबाजों को हर गेंद पर बल्ला चलाना पड़ा और इसी प्रयास में एक के बाद एक आउट होते चले गए। गौतम रघुवंशी 36, अनिकेत वर्मा 29 और हर्ष गवली 24 रनों की पारी खेल पाए। अभिषेक प्लेयर ऑफ द फाइनल चुने गए। बता दें कि भोपाल ने लीग में अपना पहला मैच भी जबलपुर से ही 16 को खेला था। वह पहला मैच भी जबलपुर हारा था और आखिरी भी हारा। चैम्पियन जवलपुर टीम को 15 लाख और रनरअप भोपाल को 10 लाख रुपए का इनाम दिया गया। पुरस्कार वितरण एमपीएल के चेयरमैन महानआर्यमन सिंधिया और एमपीसीए के प्रेसडेंट अभिलाष खांडेकर ने किया।