भोपाल। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही ग्यारवी स्व.अरविंद चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए पहले मुकाबले में नगर निगम ने भोपाल पुलिस को 3 विकेट से हराकर कॉरपोरेट वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया भोपाल पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फ़िरोज़ खान 63अतुल दीक्षित 29 सर्वेश 19 रनों से 18.1 ओवर में 124/10 रन बनाए अजय चंदू 3 फवाद खान 3 ओम 2 कमल सोलंकी को एक सफलता मिली रनों का पीछा करने उतरी नगर निगम ने रवि नरवरे 53 हेमंत 30 की पारी से 15.2 ओवर में लक्ष्य पूरा किया आदर्श, मोहित को दो दो राम ,फ़िरोज़,भगवत को एक एक विकेट मिला । अजय चंदू को मैन ऑफ द मैच नगर निगम के ऐजाज़ खान ने दिया ।
ओपन वर्ग में आज जी आई ए रेलवे यूथ ने अंकुर अकादमी को 41 रनों से हराया रेलवे यूथ ने आशुतोष शर्मा 77 अभिषेक सिंह 43 रनों से अंकुर अकादमी को 170 रनों का लक्ष्य दिया जेपी यादव 2,सार्थक सोनी,ऋषभ शर्मा, पुनीत दाते को एक एक सफलता मिली लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंकुर अकादमी की टीम जी आई ए रेलवे यूथ की सधी हुई गेंदबाज़ी के आगे शुरू से ही संघर्ष करती नज़र आई प्रख्यात पासी 35 के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाया 10 वें नम्बर के बल्लेबाज सार्थक सोनी ने 16* रन बनाए अंकुर अकादमी की पूरी टीम 129/8 ही बना सकी अरशद खान , ऋषभ चौबे को दो दो लकी,आशुतोष,शिवम शुक्ल को एक एक सफलता मिली आशुतोष शर्मा को मैन ऑफ द मैच अमिताभ वर्मा ने दिया ।
कल का मुकाबला रियान वाटर विरुद्ध बरकतउल्ला के बीच होगा दोपहर में जी आई ए रेलवे यूथ और सेंट माइकल के मध्य मैच खेला जाएगा ।