30वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025
भाेपाल: नागेंद्र साहू की 31 गेंद में अविजित 79 रनाें की आक्रामक पारी की मदद से महाबलि वारियर्स ने आरएनटीयू काे पांच विकेट से हराकर 30वें आईईएस- डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्पाेरेट मुकाबले में ग्रुप टाॅप कर लिया है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में शुक्रवार काे आ लरएनटीयू ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। धीमी बल्लेबाजी करते हुए आरएनटीयू 18 ओवर के खेल में आठ विकेट पर मात्र 107 रन जाेड़ पाया। जी सतीश ने 30, तबरेज ने 18 ओर ह्रिदेश ने 17 रन बनाए। महाबलि की
ओर से पुष्पेंद्र चाैहान ने चार विकेट लिए। श्रीधर द्विवेदी काे दाे विकेट मिले। जवाब में महाबलि वारियर्स ने जरूरी रन 5 विकेट पर बना लिए। उसे ग्रुप टाॅप करने के लिए मात्र 9 ओवर में टारगेंट चेस करना था। उसने 8.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। नागेंद्र ने अपनी इस आक्रामक पारी में 10 चाैके और 5 छक्के जमाए। मुक्तादिर उल्ला और अमान माेहम्मद काे 2-2 विकेट मिले। नागेंद्र साहू मान सराेवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जबकि पुष्पेंद्र आरएनटीयू माेस्ट वेल्युएबल प्लेयर चुने गए। उन्हें इस टूर्नामेंट के संस्थापक सदस्य रवि खरे और एथलेटिक्स ऑफ मप्र के सचिव सुरेश प्रजापति ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच
टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम नव दुनिया सुबह 9.30 बजे
ऑफ स्टार एडवाेकेट बनाम डीजीपी इलेवन 12.30 बजे