भोपाल: बालक अंडर 11 में प्रथम वरीय प्रतीक पालीवाल, दूसरी वरीय अभिनव आर्य, बालिका अंडर 13 में निया दुबे व प्रेक्षा भाटिया ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर यहॉ खेली जा रही विजय नामदेव स्मृति भोपाल जिला बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।
उडान बैडमिन्टन अकादमी में आज स्पर्धा के दूसरे दिन बालक अंडर 11 में पहली वरीयता के प्रतीक पालीवाल ने सनय जैन को 15-7, 15-12 से तथा दूसरी सीड अभिनव आर्य ने अर्श सिंह कठैत को आसानी ने 15-2, 15-4 से हरा दिया। बालिका अंडर 13 में निया दुबे ने तनिष्का सिंह को 15-11, 15-7 से तथा प्रेक्षा भाटिया ने ईशा त्रिपाठी को 15-3, 15-3 से पराजित किया।
अन्य परिणाम-
बालक अंडर 11
आदित्य विवि आर्यन गोयल 15-7, 15-7, गौरीश चुग विवि गुमान सिंह 15-15-6, 15-4, अर्जुन अग्रवाल विवि आरव कुमार 15-4, 15-10, सात्विक मिश्रा विवि लक्षित 15-4, 15-5।
बालिका अंडर 13 मान्यता
विवि प्रियल यादव 15-6, 15-11, अन्वी मिश्रा विवि निशिता सिंह 15-2, 15-3 अन्विता माहेश्वरी विवि रिदम विश्वकर्मा 15-9, 15-6।