भोपाल | यश दुबे (71*) और मोहित झावा (33) की पारियों की मदद से नर्मदापुरम ने महाराजा यशवंत राव ट्रॉफी अंतर संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के चार दिनी मुकाबले के तीसरे दिन ही चंबल को छह विकेट से पराजित कर दिया है। होशंगाबाद में रविवार को चंबल संभाग ने अपनी दूसरी पारी में 271 रन पर सभी विकेट खो दिए। उसकी ओर से हर्षित कौशिक ने 78 रन और रवि सिकरवार ने 46 रन बनाए। अक्षय शिंदे ने 76 रनों की पारी खेली। नर्मदापुरम की ओर से नमन प्रजापति ने चार विकेट चटकाए। जबकि सुमित पटेल को तीन सफलताएं मिलीं। दूसरी पारी में जीत के लिए 170 रन बनाने उतरे नर्मदापुरम को शुरुआती झटके लगे, फिर यश दुबे और मोहित झावा ने अपनी सूझबूझ भरी पारी से टीम को उबारते हुए जरूरी रन बना डाले। इस पारी के लिए दोनों को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें मैच ऑब्जरवर अलपेश शाह और रणजी ट्रॉफी टीम के चयनकर्ता बृजेश तोमर ने पुरस्कृत किया। इस दौरान नर्मदापुरम संभाग के सचिव अनुराग मिश्रा उपस्थित थे। इंदौर में खेले जा रहे सीनियर डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन भोपाल और जबलपुर के खिलाड़ी एक-दूसरे को चुनौती देते हुए।