भोपाल। 20 से 25 मार्च 2025 तक राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन मेरठ (उ.प्र.) में किया गया। मेरठ में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य घुडसवारी अकादमी भोपाल के खिलाड़ियों ने शानदार खेल प्रदर्षन कर 02 स्वर्ण पदक अर्जित किये। प्रतियोगिता में घुडसवारी अकादमी के खिलाड़ी फराज खान ने ऑरकन प्ले घोड़े पर सवार होकर नौविज इवेंटिंग की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक अर्जित किया। प्रतियेागिता की टीम स्पर्धा में फराज और लक्खा सिंह की टीम ने स्वर्ण पदक अर्जित किया।
फराज खान ने ऑरकन प्ले घोड़े पर एवं लखा सिंह ने अईजान घोड़े पर सवार होकर यह स्वर्णिम सफलता अर्जित की। दूसरे और तीसरे स्थान पर सेना की टीम रही।