भोपाल: SAI एनसीओई भोपाल के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से अपनी अद्वितीय प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन किया है। उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हुए 38वें नेशनल गेम्स 2025 में एनसीओई भोपाल के खिलाड़ियों ने जूडो और कयाकिंग और कैनोइंग के इवेंट्स में कई पदक जीते। उनका यह उत्कृष्ट प्रदर्शन यह दर्शाता हैं कि उन्हें केंद्र में प्राप्त कड़ी मेहनत और विश्वस्तरीय कोचिंग का लाभ मिल रहा है।
एनसीओई भोपाल के जूडो पदक विजेता: 48 किलोग्राम से कम:स्वर्ण पदक, अस्मिता दे (उत्तर प्रदेश)कांस्य पदक,अंतिम यादव (उत्तर प्रदेश)। 52 किलोग्राम से कम:स्वर्ण पदक श्रद्धा के. चोपड़े (महाराष्ट्र), 60 किलोग्राम से कम:कांस्य पदक मनी शर्मा (उत्तर प्रदेश)।66 किलोग्राम से कम:रजत पदक गरवित (हरियाणा),कांस्य पदक आयुष मावरी (उत्तराखंड)।
कयाकिंग और कैनोइंग में पदक :
प्रभात कुमार (उत्तराखंड) स्वर्ण पदक K1-1000M (सीनियर पुरुष), नेहा देवी (सेवाएँ) रजत पदक C1-200M (सीनियर महिला), हर्ष (हरियाणा) रजत पदक C1-1000M (सीनियर पुरुष)।,SAI सीआरसी भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक अभिषेक सिंह चौहान (आईटीएस) ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी है।