34 स्वर्ण, 31 रजत, 19 कांस्य पदक के साथ म.प्र. ओव्हार चेम्पियनशीन में द्वितीय स्थान पर रहा
बालिका वर्ग मेंसृष्टी और बालक वर्ग में रियान म.प्र. से चेम्पियन आफ चेम्पियन रहे
भोपाल: राष्ट्रीय स्तरीय स्काय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता धुले महाराष्ट्र में सम्पन्न हुई । म.प्र. स्काय मार्शल आर्ट एसोसिएशन के सह सचिव हरीश टेलर ने बताया कि दिंनाक 18 नवंबर से 21 नवंबर तक सब जुनियर, जुनियर और सीनीयर बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिता धुले महाराष्ट्र में आयोजीत हुई जिसमें मध्यप्रदेश के स्काय मार्शल आर्ट टीम के खिलाड़ीयों ने भी प्रतिभागी की । उक्त प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम के खिलाड़ीयों को 34 स्वर्ण पदक,31 रजत पदक और 19 कांस्य पदक प्राप्त कर 275 अंको के साथ म.प्र. की टीम प्रतियोगिता में ओव्हार ऑल चेम्पियनशीन में द्वितीय स्थान पर रही तथा सब जुनियर बालक वर्ग में मो. रियान एवं बालिका वर्ग में सृष्टि पेशवानी अपने अपने वर्ग में वशिर 2024 – 2025 के स्काय मार्शल आर्ट खेल के चेम्पियन आफ चेम्पिन बने।इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में 21 राज्यों से 719 खिलाड़ीयों ने इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप में संभाजी शिवाजी अहिरराव, स्काय मार्शल आर्ट फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष प्रवीणसिंह कुशवाह, सचिव काशीनाथ नायक, कोषाध्यक्ष दुष्यंत सेनी, कोर कमेटी के सदस्य संदीप पेड़ापल्ली आदि अतिथी उपस्थित थे। खिलाड़ीयों की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश स्काय एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित नायक, जायसन जॉन, राहुल सिंह तोमर, साजिद खान, हरीश टेलर, आदि ने खिलाड़ीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।