– 30वां डिजिआना-आईईएस इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025
भोपाल: राजधानी के ओल्ड कैम्पियन मैदान पर भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित 30वें डिजिआना-आईईएस इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में जनसंपर्क और नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स( एनएसटी) की टीम ने जीत दर्ज की। दिन के पहले मुकाबले में एनएसटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रन बनाए। जावेद हमीद ने 28, इंद्रजीत मौर्य ने 15 और मनीष शुक्ला ने 20 रन बनाए। अटल प्रदेश न्यूज की ओर से नवल ने 2 विकेट लिए। जवाब में अटल प्रदेश की टीम 18 ओवर में 9 विकेट खोकर 87 रन ही बना पाई। विक्रमादित्य ने 22 और अकबर ने 26 रनों की पारी खेली। एनएसटी की ओर से नीरज ने 2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए। नीरज को मानरोवर मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं रामेश्वर ने 3 विकेट लिए। उन्हें आरएनटीयू वैल्यूवल प्लेयर का अवार्ड दिया गया। कप्तान इंद्रजीत मौर्य ने भी एक विकेट लिया।अरेरा क्रिकेट अकादमी के चीफ कोच सुरेश चैनानी ने अवार्ड बांटे। इस अवसर पर सेंट माइकल के कोच गुफरान और समद दाद उपस्थित थे।
वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में विस्तार न्यूज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए। जवाब में जनसंपर्क की टीम ने इस लक्ष्य को 14.5 ओवर में 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिए।
आज के मैच
पीपुल्स समाचार बनाम डिजिआना
सुबह 8.30 बजे
जनचर्चा बनाम सुपर हिटर
दोपहर 12.30 बजे से