भोपाल: 24 से 25 मार्च 2025 तक आईबीएसए वर्ल्ड कप जूडो कॉम्पीटीशन का आयोजन तिब्लिसी (जॉर्जिया) में किया गया। तिब्लिसी (जॉर्जिया) मंेआयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य जूडो अकादमी भोपाल के खिलाड़ी कपिल परमार ने शनदार प्रदर्षन कर कांस्य पदक अर्जित किया। तिब्लिसी (जॉर्जिया) में हो रही आईबीएसए वर्ल्ड कप जूडो कॉम्पीटीशन 2025 के पहले दिन 02 मुकाबले खेले गये, जिसमें कपिल परमार ने रूस और कजाकिस्तान के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुये सेमीफायनल में प्रवेश किया। सेमीफायनल मुकाबले में खेल अकादमी के कपिल परमार ने पुरूष वर्ग के -70 किग्रा पैरा ब्लाइंट इवेन्ट में इटली के खिलाड़ी से परास्त होकर कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि कपिल परमार पेरिस ओलम्पिक 2024 के कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी है। यह प्रतियोगिता आगामी पैरालम्पिक 2024-28 की बडी प्रतियोगिता मे से है। वर्तमान में वह म.प्र. राज्य माशर्षल आर्ट (जूडो) अकादमी के खिलाड़ी है।कांस्य पदक विजेता कपिल परमार के खेल प्रदर्षन की सराहना करते हुये विश्वास सारंग ने बधाई दी है।