भोपाल। आईपीसीए और एनसीसीसी ने यहां खेली जा रही भेल ट्रॉफी क्रिकेट में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। भेल क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने अरबाजुद्दीन (36) और आदित्य गौर (32) की पारी की बदौलत 142 रनों का स्कोर खड़ा किया। आईपीसीए की ओर से अश्विन दास, सुमित ओर जेपी यादव ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। जवाब पारी में अनुज के आतिशी 41 और रितेश के 40 रनों की मदद से आईपीसीए ने जरूरी रन तीन विकेट खोकर बना लिए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव ने 28 और संजोग ने 27 रन बनाए। मयंक क्रिकेट अकादमी की ओर से आदित्य ने दो विकेट लिए। आईपीसीए के अनुज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें सुशील सिंह ठाकुर, रामनारायण गिरी और जेपी यादव पुरस्कृत किया।
मोहित झावा ने खेली अर्धशतकीय पारी
दिन के दूसरे मुकाबले में एनसीसीसी ने केनियन क्लब को 106 रनों के अंतर से हराया। एनसीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन का लक्ष्य रखा। केनियन के अंकित एवं चिंटू ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में केनियन की टीम 15.5 ओवर में 62 रन पर आउट हो गई। एनसीसीसी के गेंदबाज आदित्य गर्ग ने चार बल्लेबाजों का शिकार किया। मोहित झावा को लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।