40.4 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

एनसीसीसी-बी और शाईनिंग स्पोर्ट्स अगले दौर में

भोपाल। जी.एन.बुच खेल फेडरेशन एवं उत्कर्ष खेलकूद समिति के द्वारा ओल्ड कैम्पियन मैदान पर आयोजित द्वितीय गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आज दो मुकाबले खेले गये जिसमेें पहला मुकाबला एनसीसीसी-बी और एमवीएम काॅलेज के बीच खेला गया। जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये एनसीसीसी-बी की टीम ने विशाल के 50 और रोहन थोराट के 21 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाये। एमवीएम काॅलेज की तरफ से सत्यजीत और वैभव ने 2-2 विकेट लिये।

127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमवीएम काॅलेज की टीम 19.3 ओवरों में 92 रनों पर आलआउट हो गयी। एनसीसीसी-बी के ओर से आदित्य गर्ग ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 4 विकेट लिये। इस प्रकार यह मैच एनसीसीसी-बी ने 14 रनों से जीता । मैन आफ द मैच एनसीसीसी-बी के आदित्य गर्ग को उनकी गेंदबाजी के लिये दिया गया।

दूसरा मुकाबला शाईनिंग स्पोर्ट्स और कल्याणी इन्फ्रास्ट्रक्चर के बीच खेला गया जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये कल्याणी इन्फ्रास्ट्रक्चर की टीम ने अमय दुबे के 54 रनों के सहारे निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाये। 105 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाईनिंग स्पोट्र्स क्लब की टीम सर्वग्य पाठक के 41 व सागर के 30 रनों के सहारे 6 विकेट के नुकसान पर 15.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। कन्याणी इन्फ्रास्ट्रक्चर की ओर से अमय और जीतेन्द्र ने 2-2 विकेट लिये इस प्रकार यह मैच शाईनिंग स्पोट्र्स ने 4 विकेटों से जीता। मैन आफ द मैच शाईनिंग स्पोट्र्स के सर्वग्य पाठक को दिया गया।

यह भी पढें – जर्मन स्पोर्ट्स यूनिवर्सटी के साइंटिस्ट ने खेल प्रशिक्षकों को दी एडवांस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग

इस अवसर पर हमारे बीच संचालक दीपक कार डेकोरेटर्स, रामेश्वर भार्गव और संचालक यूनिवर्सल कम्प्यूटर्स अनिल सिंह परिहार उपस्थित थे जिन्होंने मैन आफ द मैच खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles