भोपाल। मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी की डे-बोर्डिंग खिलाड़ी नेहा यादव ने रायपुर (छत्तीसगढ़) में चल रही 22वीं सीबीएसई राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता की 1500 मीटर दौड़ में नेहा यादव ने स्वर्ण पदक और 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। एलोन पब्लिक स्कूल बेमित्रा, रायपुर में 20 से 24 नवंबर तक सीबीएसई राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अकादमी की डे-बोर्डिंग खिलाड़ी नेहा यादव ने एथलेटिक्स अकादमी में एक वर्ष पूर्व ही प्रवेश लिया। बैरागढ़ स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल कक्षा 12वीं की छात्रा नेहा यादव एथलेटिक्स अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री एस.के. प्रसाद के मार्गदशर्न में प्रशिक्षणरत है।
खिलाड़ियों को मिला अकादमी का लाभ
मध्य प्रदेश एथलेटिक्स अकादमी का प्रदेश के खिलाडियों को लाभ मिल रहा है। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया की पहल और उनके अथक प्रयासों से एक वर्ष पूर्व टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में एथलेटिक्स अकादमी प्रारंभ की गई है। इसका परिणाम है कि एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लगातार पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं।