नई दिल्ली: भारत दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड मेंस क्रिकेट टीम ने पूर्व ऑलराउंडर जैकब ओरम को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। वह नवंबर 2023 में शेन जुर्गेंसन के हटने के बाद खाली पगह को भरेंगे। अपने क्रिकेट करियर में 472 विकेट और 9500 से ज्यादा रन बनाने वाले ओरम आधिकारिक तौर पर 7 अक्टूबर से पदभार संभालेंगे। 16 अक्टूबर से भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ओरम को न्यूजीलैंड के ऐसे गेंदबाजी आक्रमण के साथ काम करना है, जिसमें बेन सियर्स और विल ओ’रुरके जैसे कुछ नए चेहरे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह नए गेंदबाजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार कर सकेंगे। इससे पहले वह न्यूजीलैंड की टीम के साथ बने रहे हैं। अब उन्हें स्थायी रूप से गेंदबाजी कोच बना दिया गया है।
ओरम ने 2023 के अंत में बांग्लादेश के टेस्ट दौरे, फरवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 टी20 सीरीज और जून में मेंस टी20 वर्ल्ड कप में टीम के साथ जुड़े रहे थे। न्यूजीलैंड के इस पूर्व ऑलराउंडर के पास कोचिंग का व्यापक अनुभव है। पिछले एक दशक से वह कोच की भूमिका में रहे हैं। उन्होंने 2014 में न्यूजीलैंड ए के गेंदबाजी कोच के तौर पर अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की। 46 वर्षीय ओरम ने 2018 से मार्च 2022 में घर में हुए महिला वनडे विश्व कप तक न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रहे। ओरम ने विभिन्न फ्रेंचाइजियों को भी कोचिंग दी है। वह सुपर स्मैश में सेंट्रल हिंड्स के मुख्य कोच रहे हैं। टी10 लीग में नॉर्दर्न वॉरियर्स के सहायक कोच और SA20 में MI केप टाउन के बॉलिंग कोच रह चुके हैं।